तीरंदाज देवअंश सोनबोईर ने साधा निशाना,बॉक्सर कु.कंचन और प्रतीक्षा की मुक्के ने दिलाई कोंडागांव जेएनवी को गोल्ड मेडल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोंडागांव : शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय समिति द्वारा भोपाल संभाग का रीजनल लेवल खेल प्रतियोगिता 5 और 6 अगस्त को आर्चरी का जेएनवी झाबुआ में बॉक्सिंग का जेएनवी बाड़ी रायसेन में कुश्ती का डोंगरगढ़ मे क्रिकेट का सारंग ढेकानाल में आयोजित की गई जिसमे जेएनवी कोंडागांव की आर्चर देवअंश सोनबोईर ऑल ओवर सर्वाधिक स्कोर के साथ आयु वर्ग 14 तीरंदाजी में प्रथम स्थान, बॉक्सर कु. कंचन सिन्हा गोल्ड मेडल प्रथम, कु. प्रतीक्षा साहू गोल्ड मेडल प्रथम स्थान, कुश्ती मे डेविड नाग ब्रॉन्ज मेडल हासिलकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

खिलाड़ी बच्चों के साथ उनके अनुरक्षक के रूप में पीटीआई प्रीति चौहान, आकांक्षा गर्ग, ईसीपी सतेंद्र कुशवाह, पीटीआई समीर देवांगन मैदान में पसीना बहाते डटे रहे।


आगामी दिनों में प्रथम स्थान प्राप्त नवोदय विद्यालय कोंडागांव सभी खिलाड़ी आर्चरी का 6 से 8 सितंबर को जेएनवी औरंगाबाद महाराष्ट्र  में बॉक्सिंग का 3 से 5 सितंबर को जेएनवी करनाल जयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।


इस उपलब्धि में विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह नवोदय के शिक्षको के साथ साथ बॉक्सिंग प्रशिक्षक जी. रामेश्वर राव,बी.जॉन वरिष्ठ पीटीआई, कुश्ती प्रशिक्षका कु. रीना राजपूत आर्चरी कोच नकुल सिंह शिक्षक शिवचरण साहू और अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा है

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment