नई दिल्ली/रायपुर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक आयोजनों की रौनक बढ़ गई है। सोमवार सुबह बॉलीवुड की दो जानी-मानी हस्तियां, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल और अभिनेत्री अदा शर्मा, मुंबई से रायपुर पहुंचीं।
दोनों ही कलाकार नवरात्रि के पर्व पर आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर आई हैं। एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।
अनुराधा पौडवाल लंबे समय से भक्ति संगीत और फिल्मी गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनका शांत और आध्यात्मिक व्यक्तित्व लोगों को हमेशा आकर्षित करता आया है। इस बार वह विशेष अतिथि के रूप में गरबा आयोजन में शामिल होकर भक्ति संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। उनका कार्यक्रम रायपुर के प्रमुख सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित होगा।
वहीं, अभिनेत्री अदा शर्मा भी गरबा महोत्सव में शामिल होने रायपुर आई हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में उनके दमदार अभिनय की खूब सराहना हुई है और वह विशेष रूप से युवा वर्ग में लोकप्रिय हैं। अदा शर्मा गरबा नाइट में विशेष मेहमान के रूप में हिस्सा लेंगी। उनके कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए गरबा प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
दोनों कलाकारों की मौजूदगी से रायपुर में गरबा महोत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में आयोजित हो रहे नवरात्रि कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजकों ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर प्रशासन के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Author: Deepak Mittal
