बीजापुर। माओवादियों के माड़ डिविजन कमेटी की सचिव सनीता ने एक नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में कामरेड सोनू के समर्थन की बात कही गई है।
सोनू ने कुछ दिन पहले ही हथियार डालने की इच्छा जताते हुए एक पत्र जारी किया था।
नए पत्र में माड़ डिविजन कमेटी ने स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर तक संगठन के सदस्य हथियार डाल देंगे। पत्र में इसका कारण पुलिस के बढ़ते दबाव और जनता से घटते समर्थन को बताया गया है।

सनीता ने पत्र में अपील की है कि हथियार समर्पण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस कुछ समय के लिए अपनी कार्रवाई रोक दे, ताकि सदस्य शांतिपूर्वक समर्पण कर सकें।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अब माड़ क्षेत्र में नक्सल संगठन की ओर से कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
