रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम पिछले साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर इब्राहिम शैरानी के नेतृत्व में तिरंगा वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। हर साल की तरह मुस्लिम समाज की ओर से निकलने वाली इस तिरंगा रैली का संयोजन भाजपा नेता शाहिद अंसारी करेंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर इब्राहिम शेरानी और रैली संयोजक शाहिद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा वाहन रैली में मध्य प्रदेश क बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल भी शिरकत करेंगे।
वाहन रैली अंजुमन मस्जिद से दोपहर 3 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोमिनपुरा मांडली पर इसका समापन किया जाएगा।
सदर इब्राहिम द्वारा सभी लोगों को इस रैली में शामिल होने की गुजारिश करते हुए इसे सफल बनाने का निवेदन किया है। कहा कि इस वाहन रैली को कामयाब बनाने के लिए अपनी मस्जिदों में एलान हो और मोहल्लो, मस्जिदों के इश्तेहार बोर्ड पर, इस दावत नामे को लगाने की जहमत की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा की तादाद में कोम के लोग इसमें शिरकत कर सके।

Author: Deepak Mittal
