अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी द्वारा निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा.. अंजुमन सदर इब्राहिम शेरनी ने आम जनता से की अपील…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम पिछले साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर इब्राहिम शैरानी के नेतृत्व में तिरंगा वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। हर साल की तरह मुस्लिम समाज की ओर से निकलने वाली इस तिरंगा रैली का संयोजन भाजपा नेता शाहिद अंसारी करेंगे।

अंजुमन कमेटी के सदर इब्राहिम शेरानी और रैली संयोजक शाहिद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा वाहन रैली में मध्य प्रदेश क बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल भी शिरकत करेंगे।

वाहन रैली अंजुमन मस्जिद से दोपहर 3 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोमिनपुरा मांडली पर इसका समापन किया जाएगा।

सदर इब्राहिम द्वारा सभी लोगों को इस रैली में शामिल होने की गुजारिश करते हुए इसे सफल बनाने का निवेदन किया है। कहा कि इस वाहन रैली को कामयाब बनाने के लिए अपनी मस्जिदों में एलान हो और मोहल्लो, मस्जिदों के इश्तेहार बोर्ड पर, इस दावत नामे को लगाने की जहमत की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा की तादाद में कोम के लोग इसमें शिरकत कर सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment