जे के मिश्र, जिला ब्यूरो चीफ , नवभारत टाइम्स, 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर। मंगला चौक से धुरीपारा मार्ग पर हाल ही में बनी सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरी नाराज़गी है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार किया गया है। नई बनी सड़क महज एक दिन में टूटने लगी है, जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क पर केवल ऊपरी सतह पर पतली परत बिछाई गई थी, जिसके नीचे की मिट्टी साफ दिखाई दे रही है। हल्की खुदाई पर ही मिट्टी निकलने लगी है। इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण के नाम पर सिर्फ दिखावा किया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने इस मामले की शिकायत विधायक, कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की है।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसका ठेका रद्द किया जाए। साथ ही सड़क निर्माण कार्य दोबारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है और जनता को कब तक राहत मिलती है।
