निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली -सोमवार 10 मार्च को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच, मुंगेली के तत्वावधान में आगर क्लब परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी एकजुट होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे और प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांगे-टी.एच. आर.(ट्रेक होम राशन) में आने वाली समस्याओं – केवल एक व्यक्ति का पंजीयन होने पर समस्या होना,परिवार के सदस्यों द्वारा ओटीपी बताने से मना करना,हितग्राहियों के पास मोबाइल नही होना,सर्वर की समस्या, प्रदत्त मोबाइल पर कार्य सम्भव नही हो पाना,कुछ आंगनवाड़ी को मोबाइल अप्राप्त होना,जंगली क्षेत्र में मोबाइल टावर उपलब्ध नहीं होना,पोषण ट्रैकर एप्प पर आहार वितरण हेतु फ़ोटो कैप्चर में समस्या, प्रतिमाह मोबाइल रिचार्ज हेतु 500 स्वीकृति हो प्रमुख मांग शामिल है।


उनका कहना था कि लंबे समय से वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ।संयुक्त मंच के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।

जिलाध्यक्ष प्रभा डहरिया,नीता दास,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमिला ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष मामती दिवाकर,राजकुमारी, बुधेश्वरी,सरिता,कोन्ति, सरिता ध्रुव,अंजुला सिंह,बिंदु मनहर,सतरूपा यादव सहित प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं शामिल रहीं। रैली शांतिपूर्ण रही और प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
