रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से एक मासूम बालक की हुई मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

24 घंटो की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया मासूम का शव

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 वर्षीय मासूम बालक के लबालब भरे बिना मुंडेर वाले कुएं में डुबने से हुई मौत का मामला सामने आया है। करीब 30 फीट गहरा कुआ पूरा पानी से लबालब भरा हुआ था। बालक के पिता रामदेवज़ी तीर्थ स्थान रामदेव जी के दर्शन करने के लिए गए थे। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस व SDRF की टीम ने 24 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक मासूम बालक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 3 से 4 बजे के मध्य सरवन थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लूणी के बरपटी का मामला निवासी 3 वर्षीय निपुल पिता नाथु राणा अपने बड़े भाई गणेश 5 वर्षीय पुत्र लगभग 100 मिटर दुर अपने घर से कुएं के समीप से गुजर रहे रास्ते से दुकान के लिए जा रहे थे। तभी अचानक छोटा भाई निपुल रास्ते में बिना मुंडेर के लबालब भरे कुएं में गिर पड़ा। कुएं में घीरता देख मृतक बालक के बड़े भाई गणेश ने दौड़कर यह घटना दादाजी हिंदू पिता वागजी को बताई। घटना की रिपोर्ट मृतक निपूल के दादाजी हिंदू पिता वागजी द्वारा सरवन पुलिस थाने पर की गई।

सुचना मिलते ही घटना स्थल पर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलीया, सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, सब इंस्पेक्टर जी.एल. भूरिया, सहायक उप निरीक्षक शोभान सिंगाढ, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र जाट, आरक्षक हिम्मत सिंह, गजपाल सिंह, विमल, सरपंच प्रतिनिधि संजय मईडा, पंचायत सचिव प्रकाश कटारिया, SDRF की रेस्क्यू टीम के प्रभारी राकेश पंड्या, बद्री मंडलोई, टीम सदस्य अभिषेक बैरागी ने रेस्क्यू करना शुरू किया। लेकिन रात काफी हो जाने से मासूम को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका‌। व अगले दिन शुक्रवार की सुबह से ही बालक को निकालने का रेस्क्यू दोबारा शुरु किया गया। ओर 24 घंटों के अंदर दोपहर 3 बजे मासूम बालक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। जहां मृतक बालक को सरवन के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया‌। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment