Basant Singh Latest News: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के साथी बसंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के मंगलवार (10 दिसंबर) को पंजाब लाया गया.
बसंत सिंह की मां का निधन हो गया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें उनके पैतृक गांव दौलतपुरा, मोगा लाया गया. मंगलवार को ही उनके गांव दौलतपुरा में उनकी माता कुलवंत कौर का अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, बसंत सिंह खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. इस बीच बसंत सिंह की मां कुलवंत कौर की डिप्रेशन के कारण मौत हो गई. परिवार ने सरकार से अपील की कि बसंत सिंह को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दी जाए ताकि वह अंतिम संस्कार कर सकें, जिसके बाद उन्हें पैरोल मिली.
MP Amritpal Singh aide Basant Singh, who is lodged in Dibrugarh Jail, Assam under NSA was today brought to his native village Daultpura, Moga with heavy security to attend his mother's last rites.#Punjab pic.twitter.com/5GL5Eg1BpL
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) December 10, 2024
सात दिन की मिली पैरोल
वहीं बसंत सिंह के पिता पूर्व सरपंच नंबरदार सुरजीत सिंह और चाचा सूबा सिंह और ग्रामीण बूटा सिंह ने बताया कि जब से बसंत सिंह को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया, तब से उनकी मां डिप्रेशन में चली गई थी. वह अपने बेटे से मिलना चाहती थीं, लेकिन डिब्रूगढ़ नहीं जा सकीं. इसी के चलते हाल ही में उनका निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के बाद बसंत सिंह को पुलिस मोगा सीआईए स्टाफ में लेकर गई, जहां पर उन्हें सात दिन के लिए रखा जाएगा. बसंत सिंह को सात दिन का पैरोल मिला है, इसके बाद फिर उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया जाएगा.