अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने किया नजरबंद, काले कपड़ों में मिलने वाले थे पीएम मोदी से

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने किया नजरबंद, काले कपड़ों में मिलने वाले थे पीएम मोदी से
स्थापना दिवस समारोह में विरोध की आशंका पर कार्रवाई, जोगी बोले – लोकतंत्र काले कपड़ों से क्यों डर रहा है?

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने शनिवार को नजरबंद कर दिया। जानकारी के मुताबिक, अमित जोगी काले कपड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना बना रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं।

अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके उत्सव में काले कपड़े पहनना अब अपराध बन गया है! मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका अमृत काल?”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में अपने व्यस्त कार्यक्रमों में शामिल हैं। उन्होंने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी वहीं हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक बच्चे को गले लगाकर भावनात्मक पल साझा किया।

इसके बाद पीएम मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही, वे आज नई विधानसभा भवन और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का रायपुर दौरा करीब 6 घंटे 45 मिनट का रहेगा, जिसके अंत में वे एक रोड शो में भी शामिल होंगे।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।

अमित जोगी की नजरबंदी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन से जोड़कर देखा है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा कारणों और संभावित विरोध की रोकथाम के तहत उठाया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment