दल्लीराजहरा।पुलिस ने फुटबॉल ग्राउंड जिम मैदान के पास सट्टा पट्टी लिखते एक निगरानी बदमाश को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये की सट्टा पर्चियां, ₹15,000 नकद और एक डॉट पेन बरामद किया गया।
अवैध जुआ, सट्टा और शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का संचालन दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर दल्लीराजहरा थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी और आरोपी को सट्टा लिखते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पी.आई. अकबर (उम्र 55 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 22, थाना राजहरा, जिला बालोद बताया।
अकबर पूर्व में भी सट्टा खाईवाली में लिप्त रहा है और थाना राजहरा का निगरानी बदमाश है। उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के साथ सउनि विजय जगत, सउनि कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, झामसिंग कोमरे और दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का सख्त संदेश — अवैध गतिविधियों पर नहीं होगी कोई रियायत

Author: Deepak Mittal
