6 साल का यौन शोषण और गर्भावस्था के बाद प्रेमी ने किया धिक्कार! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। शादी का झांसा देकर विवाहित महिला का 6 साल तक यौन शोषण करने वाले आरोपी नीलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामला गुरूर थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता ने 14 सितंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2019 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए, और लगातार शोषण करता रहा। महिला गर्भवती होने के बावजूद आरोपी ने चार महीने की गर्भावस्था के बाद शादी करने से इनकार कर दिया और यह कहकर टाल दिया कि बच्चा उसका नहीं है।

इस पर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 69 के तहत आरोप दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की।

सोमवार को आरोपी नीलू यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

इस घटना ने न केवल पीड़िता को मानसिक आघात पहुँचाया, बल्कि समाज में भी गहरी चिंता और सशंकित चेतावनी पैदा की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment