सड़क अतिक्रमण और मवेशी आतंक पर चली प्रशासन चेतावनी कार्यवाही— कलेक्टर के निर्देश पर सख्त एक्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा शहर सहित जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के स्पष्ट निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला सड़क अतिक्रमण, अवैध वाहन पार्किंग और मवेशियों की धरपकड़ के मामलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।

बुधवार को दल्लीराजहरा क्षेत्र में एसडीएम सुरेश साहू के नेतृत्व में सख्ती दिखाई गई। सड़क किनारे दुकानों को अवैध रूप से बढ़ाकर बैठाए व्यापारियों को चेताया गया, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सीधी कार्रवाई की गई। अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया और जिम्मेदारों पर जुर्माने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

यही नहीं, सड़कों पर खुलेआम घूम रहे घुमंतू मवेशियों को पकड़कर गौठानों में भेजा जा रहा है। इन मवेशियों की जब्ती के साथ उनके पशुपालकों से अर्थदंड वसूली की प्रक्रिया भी तेज की गई है।

प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध अतिक्रमण, मनमानी पार्किंग और सड़क पर मवेशियों की उपस्थिति आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। यातायात में बाधा, दुर्घटनाओं की आशंका और नगर की अव्यवस्था को देखते हुए अब कड़ी कार्रवाई की नीति अपनाई गई है।
जिला प्रशासन की यह पहल न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि नागरिकों में कानून के पालन की चेतना जगाने वाला भी है।
मुख्य बिंदु:
सड़क किनारे दुकानों और वाहनों पर कार्रवाई,,घुमंतू मवेशियों की धरपकड़, गौठान में जब्ती,,पशुपालकों से अर्थदंड की प्रक्रिया,यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला सख्त दिखा!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *