सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों के मेल से होगा ग्राम विकास का खाका तैयार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा पर्व का शुभारंभ कल को किया जा रहा है, जो 02 अक्टूबर तक चलेगा।
इस अभियान के तहत जिले के 35 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सभी शासकीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा ग्राम भ्रमण कर व लोगों से चर्चा व उनके सुझाव अनुसार टांजेक्ट वाक कर ग्राम विकास योजना का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही गॉव की प्राकृतिक संसाधन व सांस्कृतिक विरासत का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों हेतु ग्रामवासियों की सुझाव अनुसार योजना तैयार की जाएगी। इस हेतु प्रत्येक गॉव में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। इसका कल शुभारंभ किया जाना है, जहां गॉव के आमजन आदि सहयोगी, आदि साथी व आदि कर्मयोगी के रूप में शासकीय अधिकारी-कर्मचारीगण अपनी भागीदारी निभाएंगे। यह पहल ग्रामीण विजन निर्माण 2030 की दिशा में एक सशक्त एवं प्रभावी कदम होगा।

Author: Deepak Mittal
