‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’: ब्लाक स्तरीय प्रोसेस लैब का हुआ शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जनजातीय क्षेत्रों में सेवा संकल्प और समर्पण के प्रेरक आदर्शाें के साथ जनजाति समुदायों को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ की शुरूआत की गई है।

अभियान के तहत कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के अधिकारियों को जनपद पंचायत कार्यालय मुंगेली में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रोसेस लैब का शुभारंभ किया गया।


आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र खाण्डेकर ने बताया कि यह कार्यक्रम 09 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसका उद्देश्य जनजातीय समाज के विकास से जुड़े स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य योजनाओं की समग्र पहुँच सुनिश्चित करना है।

जनपद पंचायत सीईओ राकेश साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय टीमें सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगी, जिससे इन गाँवों का सतत विकास सुनिश्चित हो सके।

मास्टर ट्रेनर सुनील राठौर एवं डॉ. मनीष बंजारा ने बताया कि इस कार्यशाला से जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आजीविका और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में व्यापक बदलाव आएगा। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment