रायपुर: पद्मश्री एवं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी रायपुर पहुंच गए हैं। वे रायपुर साहित्य उत्सव में अपनी प्रेरक और बेमिसाल अभिनय यात्रा से जुड़े अनसुने किस्से साझा करेंगे। उनके आगमन को लेकर साहित्य और कला प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर बीजेपी नेत्री मोना सेन ने अभिनेता मनोज जोशी से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि मनोज जोशी रायपुर साहित्य उत्सव के मंच से अपने जीवन और अभिनय के अनुभवों को साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि रंगमंच की गहन साधना से लेकर सिनेमा की चमकदार दुनिया तक का उनका सफर युवाओं और कला साधकों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।
रायपुर साहित्य उत्सव में मनोज जोशी अपने अभिनय करियर से जुड़े ऐसे किस्से सुनाएंगे, जो अब तक सार्वजनिक मंचों पर कम ही सामने आए हैं। आयोजकों के अनुसार, यह सत्र दर्शकों को न केवल मनोरंजन देगा, बल्कि अभिनय, साहित्य और सांस्कृतिक चेतना के बीच के गहरे संबंधों को भी उजागर करेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284