नगर निगम आयुक्त का एक्शन: गोल बाजार समेत अन्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, संडे मार्केट में विवाद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

बिलासपुर:गोल बाजार में सड़क किनारे संडे बाजार की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। इसे ध्यान में रखते हुए संडे बाजार को रिवर व्यू में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी बाजार की व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं आया। इस पर व्यापारियों के संघ की बैठक बुलाकर दुकानों को व्यवस्थित ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए थे।

गोल बाजार क्षेत्र में कई दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे थे, जिससे पार्किंग की कमी और जाम की समस्या और बढ़ गई थी। इसे देखते हुए रविवार को यातायात पुलिस और अतिक्रमण शाखा ने संयुक्त रूप से सदर बाजार, गोल बाजार, मानसरोवर, सिटी कोतवाली, ज्वाली पुल, मछली मार्केट, बाल्मीकि चौक और बिलासा चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

संडे मार्केट पर कार्यवाही

गोल बाजार में संडे मार्केट लगने की वजह से यहां हर रविवार को भारी भीड़ और वाहन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इसे हल करने के लिए संडे मार्केट को रिवर व्यू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां भी सड़क पर दुकानें लगने से समस्या जस की तस रही। इस पर निगम आयुक्त के निर्देश पर रविवार को निगम की टीम ने रिवर व्यू पहुंचकर सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने उन्हें व्यवस्थित रूप से व्यापार करने के लिए समझाया और निर्धारित स्थानों पर व्यापार करने की सलाह दी।

हालांकि, इस कार्यवाही के दौरान व्यापारियों और निगम की टीम के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। वीडियो में आप यह पूरा घटनाक्रम देख सकते हैं।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment