मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सट्टा-पट्टी लिखने वाले पर किया गया कार्यवाही
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस को देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बड़े जल्ली महामाया मंदिर के पास पेड़ के नीचे 01 व्यक्ति कागज में अंकों पर पैसों का हार-जीत का सट्टा-पट्टी लिख रहा है पर फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस गवाहों के साथ रवाना हुये, मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम बड़े जल्ली महामाया मंदिर के पास पेड़ के नीचे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसने अपना नाम रवि कुमार अंचल पिता फुदूकराम अंचल उम्र 37 वर्ष विचारपुर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली का बताया गया।पुलिस ने उसके कब्जे से 760 रूपये, एक कोरा कागज में लाइन खींचकर अंक में लिखा सट्टा-पट्टी एवं पेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही किया गया एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सेतगंगा-फास्टरपुर, उप निरीक्षक पारख राम साहू, सउनि विजय बंजारा, आरक्षक मुकेश ठाकुर एवं अजय रावत की अहम भूमिका रही।
