बकरी चोरी के आरोप में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बकरी चोरी के आरोप में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- लालपुर पुलिस ने 3 साल से फरार बकरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस. आर.धृतलहरे से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मामले की जानकारी के अनुसार, अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. के तहत दर्ज मामले में आरोपी पिछले 3 वर्षों से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन और प्रयासों के बाद आज फरार आरोपी चन्द्रमणि जांगड़े पिता रामखेलावन जांगड़े उम्र 32 वर्ष ग्राम चिरौटी थाना सरगांव को बिलासपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सऊनि, रघुवीर, आर 365 जितेंद्र ठाकुर एवं थाना लालपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment