रायपुर। राजधानी पुलिस ने न्यूड पार्टी का प्रचार-प्रसार करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश के बिजूरी (जिला अनुपपुर) निवासी आदर्श अग्रवाल है, जिसने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाकर पार्टी के लिए कपल्स और युवतियों को आमंत्रित किया था।
थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। सोशल मीडिया एनालिसिस के जरिए आरोपी की पहचान कर टीम ने बिजूरी (मप्र) से उसे दबोच लिया। उसके पास से एक आईफोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी आदर्श अग्रवाल (उम्र 20 वर्ष) पिता दिनेश कुमार अग्रवाल, निवासी रेलवे फाटक रोड, अंबिका लॉज के पास, बिजूरी थाना बिजूरी, जिला अनुपपुर (मप्र) है।

Author: Deepak Mittal
