कोरिया: जिले के बैकुंठपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। निर्माणाधीन गायत्री मंदिर में अचानक बीम गिरने से एक गर्भवती महिला दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पटना थाना क्षेत्र के सावारावा में हुई। मृतक महिला अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने आई थी। इसी दौरान निर्माणाधीन बीम अचानक गिर गया और महिला के ऊपर आ गिरा, जिससे महिला तुरंत घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने किया घटनास्थल कंट्रोल
बीम गिरते ही मंदिर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
इस हादसे के बाद परिवार और स्थानीय लोग शोक में हैं, और मंदिर निर्माण कार्य को लेकर सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141842
Total views : 8154259