रायगढ़ जिले के खरसिया में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सरपंच बजरंग लाल सिदार की शिकायत पर ACB ने यह जाल बिछाया था।
सरपंच ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमि आवंटन की रिपोर्ट देने के बदले रेंजर ने ₹25,000 की मांग की थी। सत्यापन के बाद ACB की टीम ने खरसिया रेस्ट हाउस में रंगे हाथों रेंजर को पकड़ लिया।
रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले भी खरसिया क्षेत्र में ACB ने एक स्कूल लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ा था। इस कार्रवाई के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, और ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कही।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127683
Total views : 8132580