नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेप के दो गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपी करण डोलतानी (33) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मटियाला एक्सटेंशन का रहने वाला है और बिंदापुर थाना क्षेत्र में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस के अनुसार, पहला मामला वर्ष 2016 का है, जब आरोपी ने अपने घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। इस संबंध में बिंदापुर थाने में आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी। बाद में उसकी पत्नी की मेडिकल स्थिति के आधार पर उसे 28 दिनों की अंतरिम जमानत मिली, लेकिन जमानत अवधि समाप्त होने के बाद उसने सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया।
दूसरा मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें आरोपी पर अपनी पत्नी की सहेली के साथ दुष्कर्म करने और उसे अवैध रूप से बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस मामले में बिंदापुर थाने में आईपीसी की धारा 341, 342, 376 और 377 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी इस केस में भी लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को आरोपी की तलाश सौंपी गई। टीम ने मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान कांस्टेबल मुकेश को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम स्थित घमरोज टोल प्लाजा के पास टोल रोड पर आने वाला है, जिसकी पुष्टि हेड कांस्टेबल भंवर ने टेक्निकल जांच के माध्यम से की।
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदोरा, आईपीएस के निर्देश पर इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। एसीपी राज पाल डाबास की निगरानी में टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गुरुग्राम के टोल रोड से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई कुलदीप, एसआई रवि, एचसी भंवर और कांस्टेबल मुकेश शामिल थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि करण डोलतानी पहले कॉल सेंटर में काम करता था और उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले भी गंभीर यौन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कमजोर महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाकर उनके भरोसे और मजबूरी का फायदा उठाता था।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी से न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिली है, बल्कि पीड़िताओं को न्याय मिलने की उम्मीद भी बढ़ी है और पुलिस पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228