Aaj ka Mausam: मौसम ने ली नई करवट, जानें कैसा है आपके शहर के मौसम का हाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Mausam: 20 अक्टूबर 2024 को दिल्ली-एनसीआर का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है, जिससे ठंड का अहसास गायब होता जा रहा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक ऐसे ही मौसम के रहने की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, उत्तराखंड और पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 21 अक्टूबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना बढ़ सकती है.

मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट

मुंबई में शनिवार और रविवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. ठाणे, पालघर और दक्षिण कोंकण में भी बारिश की संभावना है. अक्टूबर के महीने में मुंबई और कोंकण क्षेत्र में अतिरिक्त बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके चलते गोवा में भी बारिश का असर देखा जा रहा है.

बेंगलुरु

बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने कर्नाटक के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को शुरू हुई बारिश ने शहर की ट्रैफिक को बाधित कर दिया है. अधिकारियों ने संभावित आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारी कर ली है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment