दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की हत्या..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास एक युवक मेहुल साहू (21) की तीन लोगों ने विवाद के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। यह घटना पिकनिक के दौरान हुई, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मेहुल साहू (उम्र 21 साल) पिता देवलाल साहू के रूप में हुई है, जो दल्लीराजहरा का रहने वाला था। मामले में डौंडी पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मेहुल अपने दोस्त यस कुमार के घर डौंडी आया था। पार्टी मनाने के बाद, मेहुल और उसका दोस्त मातर देखने के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान मेहुल का डौंडी के तीन युवकों से “क्यों घूर रहा है” कहकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने मिलकर पहले तो मेहुल की पिटाई की और फिर पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया।

इस हमले के बाद मेहुल घटना स्थल पर ही गिर पड़ा। उसके बाद, किसी तरह मेहुल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डौंडी थाना प्रभारी ने तुरंत तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment