बिलासपुर: रविवार देर रात पुराना बस स्टैंड के पास एक दुखद घटना घटी, जिसमें शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई।
राहुल सिंह, जो सीएमडी कॉलेज के पास चंदुआभाठा इलाके में रहते थे और एक निजी संस्थान में कार्यरत थे, अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड की ओर गए थे। वहां, शराब के नशे में किसी बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
विवाद के दौरान एक अन्य युवक ने शराब की बोतल तोड़कर राहुल के गले पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और तड़पकर दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और हत्यारे की तलाश शुरू कर दी।

एसपी रजनेश सिंह समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
फिलहाल पुलिस इस हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने लोगों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Author: Deepak Mittal
