जांजगीर-चांपा। जिले के हथनेवरा एनीकट में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव घटना के 22 घंटे बाद रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान लक्ष्मी प्रसाद साहू के रूप में हुई है। एसडीआरएफ और नगर सेना की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को एनीकट से बाहर निकाला।
क्या था पूरा मामला?
हथनेवरा निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू शनिवार को अपने भाई और बच्चों के साथ रोज की तरह एनीकट में स्नान के लिए गया था। इसी दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमें देर रात तक युवक की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। रविवार सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, और करीब 5:30 बजे लक्ष्मी प्रसाद का शव बरामद किया गया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
