नाबालिग को भगाकर घर लाया और शादी कराई, तीनों गिरफ्तार: जांजगीर-चांपा पुलिस ने कार्रवाई की
मुख्य आरोपी अविनाश कश्यप और उसके माता-पिता निर्मला व रामकुमार कश्यप पर दुष्कर्म और बाल विवाह के आरोप, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
जांजगीर-चांपा।
नवागढ़ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर अपने घर में छिपाने और दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी युवक अविनाश कश्यप को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के माता-पिता निर्मला कश्यप और रामकुमार कश्यप को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 64(2)(एम), 65(1), 87, 3(5), 137(2), पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4 और 6, तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, नवागढ़ थाना क्षेत्र की यह नाबालिग लड़की अविनाश कश्यप द्वारा बहला-फुसलाकर घर ले जाई गई और कुछ दिनों बाद उसके माता-पिता ने उसकी शादी अविनाश से करवा दी। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Author: Deepak Mittal
