राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली : मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा फटाखा गोदामों और दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

इस दौरान लाइसेंस की वैधता,आवश्यक अभिलेख, अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था व भंडारण व बिक्री की अनुमति इत्यादि की जांच की जा रही है और नियमों का कड़ाई से पालन के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।


 इस कड़ी में टीम द्वारा जिला मुख्यालय मुंगेली के विभिन्न पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कलेक्टर  गिरीश रामटेके ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों के लाइसेंस की वैधता व भंडारण व बिक्री की अनुमति इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई।

दुकानों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था देखी गई और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर आतिशबाजी की बिक्री अथवा भण्डारण या आतिशबाजी का निर्माण  या दिशानिर्देशों का उल्लघंन होना पाया जाता है.

तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार चंद्रकांत राही, सब इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, हल्का पटवारी आशीष भोई सहित पूरी टीम के अमला मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment