दल्लीराजहरा।दल्लीराजहरा उपडाकघर में कार्यरत पोस्टमेन खेमेंन्द्र गुप्ता तथा शाखा डाकघर खल्लारी में शाखा डाकपाल के रूप में सेवाएं दे रहे जगदीश राम यादव के सेवानिवृत्त होने पर उपडाकघर परिसर में भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। पूरे वातावरण में अपनापन, स्मृतियां और भावुकता साफ़ झलक रही थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश जायसवाल ने की। समारोह में खेमेंन्द्र गुप्ता और जगदीश राम यादव को उनके लंबे सेवाकाल, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदार कार्यशैली के लिए याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने वर्षों तक डाक विभाग की गरिमा बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

अतिथि के रूप में मौजूद सरिता गौतम मधु ने कहा कि सेवानिवृत्ति केवल एक सेवा काल का अंत नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि आज विदा हो रहे ये कर्मचारी केवल पत्र नहीं पहुंचाते थे, बल्कि लोगों तक भरोसा, उम्मीद और खुशियां भी पहुंचाते रहे हैं।
उन्होंने कविता के माध्यम से भावनाओं को इस प्रकार व्यक्त किया—
बांट कर खुशियां दुनिया में, खुद को तुमने पाया है,
ईमानदारी का अनमोल एक साया जग पर छाया है।
दुआ है “मधु” कि सुखी बीते आगे का हर लम्हा,
दुआओं का भारी थैला, आज विदाई में कमाया है।
मंच से बोलते हुए हरीश दासानी ने कहा कि खेमेंन्द्र गुप्ता और जगदीश राम यादव ने अपने कार्य से डाक विभाग की छवि को सशक्त बनाया है। उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।

सेवानिवृत्त शाखा डाकपाल जगदीश राम यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नीति और नीयत दोनों साफ रखकर किया गया कार्य ही असली पहचान बनता है। वहीं खेमेंन्द्र गुप्ता भावुक हो उठे और कहा कि डाक विभाग उनके लिए केवल कार्यस्थल नहीं, बल्कि एक परिवार रहा है, जहां उन्हें हमेशा सहयोग और स्नेह मिला।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन साहिल मनहर ने किया, जबकि संचालन महेश बैस ने किया। समारोह में ओ.पी. वर्मा, दोमेश्वर सिंह, संजय कुमार, केकती भांडेकर, भगवान सिंह, पुरोहित निषाद, अंजली सिंह, चुरेंद्र कुमार यशवंत, अंकित जायसवाल, अरुण बाघ, कमलेश, यशवन सहित बड़ी संख्या में डाकघर एवं शाखा डाकघर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232