हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जय श्रीराम-जय हनुमान का गगनचुंबी जयकारा,भक्तिभाव से हुआ नगर सरोबार

हनुमान झांकी, धुमाल, सुसज्जित रथ,दैदीप्यमान लाईट्स बने आकर्षण का केंद्र

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र में प्रातः काल से ही हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना, सुंदर कांड ,हनुमान चालीसा के पाठ पस्चात प्रसाद वितरण और भंडारों का दौर देर रात्रि तक चलता रहा जंहा हनुमान भक्त प्रभु की भक्ति में तल्लीन रहे। नगर को पूरी तरह भगवा ध्वज से सजाया गया था।

इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव लिए नगर के युवा साथियों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया जिसकी बानगी देखते ही बनते थी। नगर के वार्ड क्रमांक 04 बरमदेव् वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के पस्चात शोभायात्रा निकाली गई।

आरंग से आये जीवंत हनुमान झांकी ,भाटापारा के प्रसिद्ध धुमाल पार्टी, और शिवरीनारायण से आये रथ के बीच सारफी लाइट्स की जगमगाहट , भक्तों द्वारा जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनचुंबी जयकारे, ने नगरवासियों को श्रद्धा और भक्तिभाव में सरोबार कर दिया ।

आतिशबाजियों, पुष्प वर्षा के साथ निकली शोभायात्रा ,रथ पे सवार प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन को लालायित भक्तजन शोभायात्रा का बड़ी बेसब्री से घर के बाहर इन्तेजार करते दिखे जिसके आते ही प्रभु भक्ति में लीन भक्तगण झूम उठे। शोभायात्रा में सम्मिलित बड़ी संख्या में युवा साथियों की टोली नगर भ्रमण करते हुए भजन कीर्तन, व धुमाल के साथ हनुमान जी की भक्ति में तल्लीन थिरकते रहे।

जगह जगह नगर में प्रसाद वितरण व शोभायात्रा का स्वागत किया गया।बरमदेव वार्ड से निकली शोभायात्रा का समापन नगर के ह्रदय स्थल बस स्टैंड में किया गया। नगर के बस स्टैंड,बिजली ऑफिस,राइस मिल के सामने स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जंहा भक्तों द्वारा पूजा अर्चना व पाठ किया गया। नगर को एक दिन पूर्व ही सुसज्जित किया गया था जिससे उत्सव को लेकर उल्लास बना हुआ था।


समीपस्थ ग्राम रामबोर्ड में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा कैलाश सिंह ठाकुर के निवास स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई जंहा श्री चक्र महामेरू पीठम खम्हारडीह से पूज्य गुरुदेव उपस्थित रहे और आशीर्वाद प्रदान किया।

हिंदू धर्म में चैत्र को 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में हिंदू नववर्ष, एकादशी, प्रदोष समेत चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्व मनाएं जाते हैं। परंतु चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा-अर्चना को समर्पित है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसके
उपलक्ष्य में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त है। यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर न केवल घरों में बल्कि देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से वीर बजरंगी की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है।


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि संकटमोचन भगवान हनुमान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और नगर के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो । उन्होंने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी का जीवन हमें अटूट भक्ति, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। वंही भाजपा के मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि यह पर्व हमें बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने, धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है

। उन्होंने कामना की कि हनुमान जन्मोत्सव का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो और समाज में सद्भाव, समर्पण और शक्ति का संचार करे। शोभायात्रा में धूमाल की मधुर थाप पर जय हनुमान जय श्रीराम के जयघोष के साथ सभी ने थिरकते हुये अपनी आस्था प्रकट की। शोभायात्रा का आयोजन युवा साथी सरगांव द्वारा किया गया था। इस दौरान परमानन्द साहू, पोषण यादव, पंकज वर्मा, उदित साहू, दबेश साहू, कृष्णा साहू,मनीष यादव, गौरीशंकर साहू, सिद्धार्थ निर्मलकर,राहुल साहू, निखिल कौशिक, संदीप साहू, संजय साहू, ब्रजेश शर्मा सहित बड़ी सँख्या में युवा साथी, भक्तजन,नगरवासी शोभायात्रा में शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment