(तरुण साहू) : अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कांदुल में देवउठनी एकादशी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं प्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अनुराग धारा, राजनांदगांव की ओर से भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद और सागर साहू जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही, ग्राम की सरपंच प्रतिभा देवदास और सरपंच पति अंगद देवदास भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


ग्राम के अन्य प्रतिष्ठित जनों में हेमंत सेन, दीनदयाल साहू, प्रमोद साहू, धनेश्वर साहू, भूषण साहू, ग्रामीण सचिव, ग्रामीण अध्यक्ष पदुमलाल साहू, एवं बुजुर्ग सहदेव बघेल, राजेंद्र हिरवानी, चुम्मन सेन आदि शामिल थे।

समस्त ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस आयोजन ने सभी के चेहरों पर खुशी और उल्लास की लहर दौड़ा दी।
कार्यक्रम का समापन सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए किया गया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
