स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा
धरमपुरा की छाया साहू की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद आरोपी चालक गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूल जा रही कक्षा 6वीं की छात्रा छाया साहू की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर धरमपुरा और बरहापुर चौक के बीच हुआ।

मृतक छात्रा छाया साहू ग्राम धरमपुरा की रहने वाली थी और रोजाना की तरह साइकिल से शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरहापुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब छाया विशेषर देवांगन के खेत के पास पहुंची, तभी खैरागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक CG 04 QP 2505) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची साइकिल समेत सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी बाइक चालक को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment