० पूर्व में भी कई अन्य वार्डों के लिए करोड़ों के विकास कार्य किया जा चुके हैं स्वीकृत
रायपुर।पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूरत प्रतिदिन अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दे रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए बाल गंगाधर तिलक वार्ड और एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में लाखों के निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की।
मूणत ने कहा कि विकास कार्यों का यह सिलसिला हमने वाला नहीं है जब तक मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं हर दिन जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हूं।
उन्होंने कहा कि जनता ने 5 साल तक कांग्रेस का कुशासन झेला है। लेकिन अब वह वक्त गुजर चुका है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन पुनर्स्थापित हो चुका है और विकास कार्य सांय- सांय चल रहे हैं।
मूणत ने कहा कि पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनो में रायपुर शहर को कुछ नई सौगातें मिलने जा रही हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा को भी इसके तहत लाभ मिलेगा।
इन कार्यों में मिली मंजूरी
बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य
अधोरसंरचना मद स्वीकृत कार्य
बमलेश्वरी नगर में उद्यान निर्माण 10 लाख
आदर्श नगर में सड़क में नाली निर्माण 10 लाख

महतारी चौक के पास स्मार्ट सुलभ शौचालय निर्माण 10 लाख
वार्ड अंतर्गत आदर्श आंगनवाड़ी भवन निर्माण 10 लाख
अशोकनगर ऊपर पर में सड़क नाली निर्माण 10 लाख
मुख्यमंत्री अधोरसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण से स्वीकृत विकास कार्य
बमलेश्वरी नगर में कंक्रीट सड़क निर्माण 8 लाख
एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य
अधोरसंरचना मद से स्वीकृत कार्य
अशोकनगर में आदर्श आंगनवाड़ी भवन निर्माण 10 लाख
हरिओम किराना से नाले तक पाइपलाइन विस्तार 10 लाख
विकास नगर से कोटा गार्डन में जाने हेतु पुलिया निर्माण 3 लाख
विकास नगर तिरंगा चौक में भवन निर्माण 5 लाख
भारत माता चौक में स्मार्ट स्लिप शौचालय निर्माण 10 लाख
प्रीतम नगर मुक्तिधाम में सेट निर्माण 10 लाख
विधायक निधि से स्वीकृत कार्य
विकास पवार क्षत्रीय समाज गुढ़ियारी के अशोकनगर स्थित सामुदायिक भवन के प्रथम तल पर निर्माण 10 लाख
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146501
Total views : 8161497