राजनांदगांव:
तुमड़ीबोड चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडरवानी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जब किसान माखनलाल साहू खेत में काम करते वक्त करीब 14 फीट लंबे अजगर के पंजे में फंस गए। अजगर ने माखनलाल के पैर और गले को लपेट लिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
फिलहाल दो किसानों करण पटेल और चक्रधर कवर की तेजी और सूझबूझ ने इस जानलेवा परिस्थिति में माखनलाल की जान बचाई। उनकी मदद से माखनलाल को अजगर के जाल से मुक्त कराया गया और तुरंत राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि माखनलाल की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया, जिसने उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इस घटना ने पूरे गांव में सतर्कता बढ़ा दी है। जिला सचिव कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, सतीश कोठारी ने इस साहसिक बचाव की जानकारी साझा की है।

Author: Deepak Mittal
