
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- सरगांव थाना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में जहरीले जीव के काटने से 10 वर्षीय मासूम स्कूल छात्र की मौत हो गयी ये हादसा उस समय घटित हुआ जब उक्त बालक स्कूल में फैले बन कचरा की सफाई कर रहा था।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के कक्षा चौथी में अध्ययरत निखिल साहू पिता साधराम साहू उम्र 10 वर्ष की जहरीले जीव के काटने से मृत्यु हो गयी छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया जंहा पदस्थ डॉक्टर द्वारा एंटीवेनम इंजेनक्शन देकर 108 से तत्काल छात्र को सिम्स रिफर किया गया था लेकिन उसके फेफड़ो के नस में जहर के कारण पानी भर जाने से उसने दम तोड़ दिया।
शव को सिम्स पुलिस चौकी में पंचनामा पस्चात मुक्तांजली से गांव लाया गया । कमाने खाने पलायन को बेबस उक्त छात्र के परिजन पुणे में होने के कारण शव डीप फ्रीजर में रखा गया है।

बताया गया कि शिक्षकों द्वारा स्कूल परिकक्षेत्र के आस पास भारी मात्रा में फैले कचरा और उगे हुए बन कचरा को छात्रों से सफाई कराया जाता है। उसी एकत्र कचरे की साफ सफाई पस्चात उसे आग लगाने छात्र को भेजा गया था जंहा जहरीले जीव ने उसे काट लिया। शिक्षकों की लापरवाही से मासूम की मौत की जानकारी लगते ही ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि में काफी रोष व्याप्त हो गया .
उन्होंने प्रशासन से विषय पर उचित संज्ञान लेने स्कूल के प्रधान पाठक और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने और छात्र के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया गया। जानकारी पश्चात स्कूल पहुंचे तहसीलदार अतुल वैष्णव, बीईओ पथरिया पी.एस. बेदी, थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा की उपस्थिति ने छात्र के परिजनों को उचित मुआवजे दिलाने व प्राप्त आवेदन के आधार पर शीघ्र ही जांच कराए जाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव श्री कैलाश सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री मनीष साहू ,अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव श्री परमानंद साहू, मंडल महामंत्री श्री पोषण यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरगांव श्री पंकज वर्मा, दुर्गेश वर्मा, उदित साहू, गोलू राजपूत, राज कौशिक, के साथ ही ग्रामवासी,व पत्रकार बन्धु, उपस्थित रहे।

छात्र निखिल साहू की जहरीले जीव के काटने से मृत्यु हो गई है। जिसमें विधिवत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शासन की ओर छात्र के परिजन को मुवावजा राशि का जल्द भुगतान किया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसे संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा।
-अतुल वैष्णव
नायब तहसीलदार सरगांव
शिक्षा विभाग में जो छात्र दुर्घटना बीमा योजना है। उसके तहत मृत छात्र निखिल साहू के परिजनों को मुवावजा राशि का भुगतान किया जायेगा। वही शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर की सफाई करवाने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कार्यवाही की जाएगी।
-पीएस बेदी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया
स्कूल में बच्चे की जो मौत हुई है वह एक दुखद घटना है जो की स्कूल प्रांगण को देखने से साफ पता चलता है कि कितना ज्यादा कचरा है। जिसमें टीचरों की जो उदासीनता है वह साफ दिखाई दे रहा है। उसी कारण से एक बालक की जान चली गई। अभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं जिनको हमारे द्वारा बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग किए गए हैं। जो की अभी देने की बात कह रहे हैं साथ ही जांच के दौरान प्रधान पाठक के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी।
-कैलाश सिंह ठाकुर
भाजपा मंडल अध्यक्ष
सरगांव
चरमरा गई है जिला की शिक्षा व्यवस्था – मनीष साहू
जनपद प्रतिनिधि मनीष साहू ने कहा की जिला तथा विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों के उदासीनता के चलते जिला में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। जिले के स्कूलों में अनेकों बड़ी घटना हो चुकी है। जैसे ग्राम मदकू में छात्र के करंट लगने से मौत हो जाना, बलात्कारी शिक्षक को बर्खास्त नही किए जाने तथा शिक्षकों द्वारा स्कूल की सफाई के दौरान छात्र की मौत हो जाना जैसी घटना होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाता है। इससे शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। साथ ही उन्होंने कहा की मृत छात्र के परिजन को उचित मुवावजा राशि दिलवाया जायेगा। मुवावजा नही मिलने पर आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद- शिक्षक संगीता भारद्वाज
स्कूल की शिक्षिका संगीता भारद्वाज ने घटना को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने कहा की जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली उन्होंने गांव के राजकुमार कौशिक को बुलाया। स्कूल के सहायक शिक्षक द्वारा छात्र के उल्टी करने पर उसके कपड़े को बदल गया। इसके बाद तत्काल उपचार के लिए सरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर की सफाई कभी भी बच्चों से नही करवाया जाता है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है। बीते दिनों मजदूर के माध्यम से स्कूल परिसर की सफाई करवाई गई थी। इस दौरान जहरीले जीव जंतु से बचाव हेतु दवाई का भी छिड़काव करवाया गया था।
स्कूल परिसर की सफाई छात्रों से करवाते है शिक्षक – ग्रामवासी
ग्रामीणों ने शिक्षकों पर छात्रों से स्कूल परिसर की साफ सफाई तथा नदी में बर्तन धुलवाने का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों ने बताया शनिवार को शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर की साफ सफाई छात्रों से करवाया जा रहा था। इस दौरान एकत्रित कचरे को जलाने के लिए माचिस लेने छात्र निखिल किचन शेड की तरफ आया इस दौरान उसे जहरीले जीव ने कांट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से स्कूल के शिक्षक, शाला प्रबंधक एवं सफाई कर्मी पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही मृत छात्र के परिजन को शासन द्वारा मुवावजा राशि जल्द प्रदान करने मांग की है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120562
Total views : 8120965