महिला डॉक्टर से बदसलूकी के विरोध में पखांजूर सिविल अस्पताल की ओपीडी बंद, मरीज हुए परेशान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कांकेर: पखांजूर स्थित सिविल अस्पताल में आज स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। महिला डॉक्टर से कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सहित इलाज सेवाएं बंद कर दीं, जिससे इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में घंटों तक मरीज इंतजार करते रहे, लेकिन न तो पंजीयन हुआ और न ही उपचार।

स्वास्थ्य सेवाओं के ठप होने की वजह बीती रात की एक गंभीर घटना बताई जा रही है। आरोप है कि भाजपा के पखांजूर मंडल अध्यक्ष दीपांकर राय अपने समर्थकों के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे थे। स्टाफ की कमी और अव्यवस्थित स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने और आक्रोश में आकर अस्पताल के मुख्य गेट में ताला लगाने के आरोप लगाए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद अस्पताल का ताला खुलवाया गया। हालांकि, इस घटना से आहत स्वास्थ्य कर्मियों ने आज सामूहिक रूप से ओपीडी और इलाज सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया।

इस पूरे घटनाक्रम के चलते मरीजों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा, वहीं मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ता नजर आ रहा है। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार और स्थानीय नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment