ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी तय होने के बाद प्रेमी ने 24 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र में युवती के घर के भीतर हुई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान निशा कुशवाहा के रूप में हुई है। वह आरोपी समीर के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में थी। जब निशा के परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी। इसी बात से नाराज़ होकर समीर ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि शादी तय होने के बाद आरोपी ने निशा के मंगेतर को फोन कर धमकी भी दी थी कि वह शादी न करे। घटना के दिन दोपहर करीब 2 बजे समीर को निशा के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। आरोपी का घर निशा के घर के ठीक सामने बताया जा रहा है।
हत्या के बाद समीर मौके से फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। जांच के दौरान पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां उसका भाई मोबाइल फोन के साथ मिला। भाई ने बताया कि समीर घर से निकलते समय फोन वहीं छोड़ गया था।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में समीर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146737
Total views : 8161877