बलरामपुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीमारी से परेशान पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर इसे सामूहिक आत्महत्या की कोशिश का रूप देने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस जांच में यह कहानी झूठी निकली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन (30 वर्ष), निवासी ग्राम मुरका जिड़गी पारा, ने 20 जनवरी की शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी फरहारो (उम्र लगभग 30 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात ग्राम मुरका जिड़गी पारा स्थित रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में की गई।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही अपने भाई श्याम दिल आयाम को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मृतका के पति राम दिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूल किया कि वह लंबे समय से पेट दर्द और हाथ-पैर दर्द की बीमारी से परेशान था। कई जगह इलाज कराने के बावजूद उसे राहत नहीं मिली, जिससे वह मानसिक रूप से काफी तनाव में रहता था। इसी तनाव के चलते उसने पत्नी के साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई थी।
हालांकि पूछताछ में सामने आया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी खुद भी आत्महत्या करने वाला था, लेकिन अपने दो बच्चों को देखकर उनके भविष्य के बारे में सोचते हुए उसने खुद को मारने का इरादा छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146683
Total views : 8161780