मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विक्रम भट्ट और बेटी के खिलाफ 13.5 करोड़ की धोखाधड़ी का नया केस दर्ज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंबई: 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही उदयपुर जेल में बंद मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विक्रम भट्ट की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ 13.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया गया है। यह केस मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, विक्रम भट्ट और उनकी बेटी ने एक बिजनेसमैन से फिल्मों में निवेश के बदले बेहतर रिटर्न का वादा किया था। आरोप है कि इस भरोसे पर बिजनेसमैन से 13.5 करोड़ रुपए लिए गए, लेकिन तय समय पर रकम वापस नहीं की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने केस को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है।

गौरतलब है कि 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में विक्रम भट्ट पहले ही अपनी पत्नी के साथ उदयपुर जेल में बंद हैं। उन्हें दिसंबर की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भट्ट दंपत्ति ने उदयपुर की अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन 17 दिसंबर को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। अब दंपत्ति जोधपुर हाईकोर्ट का रुख करने की तैयारी में है।

यह मामला इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से जुड़ा है, जिन्होंने भट्ट दंपत्ति के खिलाफ 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। बताया गया है कि मुंबई में दोनों की मुलाकात हुई थी, जहां कारोबारी अपनी पत्नी इंदिरा पर बायोपिक बनवाना चाहते थे। इसके अलावा चार फिल्मों के निर्माण को लेकर भी कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 44.29 करोड़ रुपए दिए गए थे।

आरोप है कि चार में से कुछ फिल्मों की शूटिंग हुई, जबकि कुछ प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हो पाए। पैसे वापस मांगने पर टालमटोल किए जाने के बाद कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब लगातार सामने आ रहे नए मामलों से विक्रम भट्ट और उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें और गहराती नजर आ रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment