रायपुर: राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की विधिवत शुरुआत के साथ ही प्रदेश के पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले जा सकते हैं।
कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहले पुलिस आयुक्त आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने 23 जनवरी को अपने मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के साथ पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाला। राजधानी में नए सिस्टम के सेटअप को लेकर पहले ही बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं।
इस क्रम में नए सीपी डॉ. संजीव शुक्ला समेत करीब 15 अधिकारियों के कार्यस्थल में बड़ा फेरबदल हुआ था। वहीं शुक्रवार को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है। जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार 2001 बैच के अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी पद पर प्रमोट किया गया है।
इसके अलावा 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। इन पदोन्नतियों के बाद अब पुलिस विभाग में नई पोस्टिंग और जिलों में एसपी स्तर पर बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146551
Total views : 8161581