रायपुर: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक खेल के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 209 रनों का लक्ष्य महज 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। तेज और प्रभावी रनचेज ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत किया।
भारतीय पारी के नायक ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे। ईशान किशन ने विस्फोटक अंदाज में 76 रन की पारी खेलते हुए पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और तकनीक का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।
13 ओवर के खेल तक भारतीय टीम तीन विकेट पर 178 रन बना चुकी थी। उस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 64 रन और शिवम दुबे 25 रन बनाकर मौजूद थे। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए मुकाबले को 15.2 ओवर में ही समाप्त कर दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली। हालांकि न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवरों में तेज रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय पर विकेट निकालकर मैच पर नियंत्रण बनाए रखा।
रायपुर के दर्शकों के लिए यह मुकाबला पूरी तरह रोमांचक रहा। स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी पारियों का जमकर आनंद लिया। खासकर सूर्यकुमार यादव के छक्कों और चौकों पर पूरा स्टेडियम जयकारों से गूंज उठा।
इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह हार चिंता का विषय है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे आगामी मैचों में रणनीति बदलनी होगी। अब अगला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146468
Total views : 8161452