बालोद।खेलों के क्षेत्र में बालोद जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। राजधानी रायपुर में 9 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बालोद जिले की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 163 अंक अर्जित कर उप विजेता का खिताब अपने नाम किया।
यह उपलब्धि जिले के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है।
प्रतियोगिता में बालोद जिले से 8 महिला एवं 8 पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिनमें महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का ही परिणाम रहा कि बालोद जिला प्रदेशभर में उप विजेता बनकर उभरा।

इस शानदार उपलब्धि के आधार पर बालोद जिले की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी कुमारी चंचल रावते एवं कुमारी चंद्रहासिनी पाटिल का चयन मोदीनगर (उत्तर प्रदेश) में 4 से 12 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह चयन न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
इसके साथ ही बालोद जिले को एक और बड़ी खुशी मिली है। आगामी नेशनल ट्राइबल गेम्स, जो 14 फरवरी 2026 से रायपुर में आयोजित होने जा रहे हैं, के लिए जिले की महिला खिलाड़ी कुमारी चंचल राउत, कुमारी पुष्पा ध्रुव, कुमारी हेमशिखा एवं कुमारी हेमा मंडावी का चयन किया गया है। यह उपलब्धि जिले की आदिवासी खेल प्रतिभाओं की मजबूत पहचान को दर्शाती है।
इस ऐतिहासिक सफलता पर बालोद जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, बालोद जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष आर.पी. यादव, कोच प्रकाश देशमुख, जितेंद्र पटेल, संतोष वासनिक, संदीप दुबे, शार्दुल मीनपाल, कन्हैया शर्मा सहित खेल जगत से जुड़े सभी लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
वहीं फिटनेस वर्ल्ड जिम बालोद के सदस्यों आकाश मेश्राम, सुषमा ढीमर, रिया ठाकुर, भूमिका ढीमर एवं दीपांशु साहू ने भी खिलाड़ियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
खेल प्रेमियों का कहना है कि यह सफलता बालोद जिले में वेटलिफ्टिंग को नई पहचान दिलाएगी और आने वाले समय में जिले से और भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे। यह उपलब्धि युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने वाली साबित होगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146344
Total views : 8161275