कर्नाटक :भद्रा बालादंडा नहर में बहकर लापता हुए एक ही परिवार के चार लोगों में से शेष दो के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। गुरुवार सुबह सिद्धापुर के पास भद्रा नहर से श्वेता (23) और उनके पति परशुराम (28) के शव मिले। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव शिकारिपुरा बेंडेकटे स्थित परशुराम के घर भेज दिए गए।
बताया जा रहा है कि हाल ही में पास के अरबिलची गांव का चार सदस्यीय परिवार भद्रा नहर में कपड़े धोने गया था, इसी दौरान सभी तेज बहाव में बह गए थे। इससे पहले परिवार के सदस्य रविकुमार का शव सोमवार दोपहर को और नीलाबाई का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया था।
लगातार पांच दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी शवों को खोज निकाला गया। इस अभियान में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ मशहूर डाइविंग एक्सपर्ट ईश्वर मालपे ने अहम भूमिका निभाई। शव मिलने के बाद उन्हें विधिवत कार्रवाई के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है, वहीं प्रशासन ने लोगों से नहरों और तेज बहाव वाले जल स्रोतों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146313
Total views : 8161224