मनरेगा बंद करने के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत धरना-प्रदर्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चुवाड़ी: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत उपमंडल मुख्यालय स्थित चौगान मैदान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत भरमौरी और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना ग्रामीण गरीबों और मजदूरों के लिए जीवनरेखा है और इसे कमजोर या समाप्त करने का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम भटियात मनीष सोनी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 को समाप्त कर नए कानून को लागू करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध दर्ज किया गया है। साथ ही मनरेगा अधिनियम 2005 को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने की मांग की गई है।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि पंचायतों को विकास कार्य तय करने की पूर्ण स्वायत्तता दी जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास को मजबूती मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा के साथ छेड़छाड़ की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment