जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी युवक ने अपनी ही विधवा भाभी पर बीच बाजार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुत्तों के पीछे पड़ जाने से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की प्रेम बस्ती में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे शिव मंदिर के पास हुई। मृतका की पहचान 32 वर्षीय पूनम धानका के रूप में हुई है, जो प्रेम बस्ती की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल, जो मृतका का देवर है, ने मामूली कहासुनी के बाद पूनम पर चाकू से 5 से अधिक वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल पूनम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कच्ची बस्ती में एक महिला की उसके ही रिश्तेदार द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक अनिल को डिटेन कर लिया गया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पूनम के पति की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपने दो बेटों के साथ ससुराल में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। रोज की तरह काम से लौटते समय उसकी देवर अनिल से मुलाकात हुई, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी पैदल ही मौके से भागने लगा, तभी उसके पीछे कुत्ते पड़ गए, जिससे वह ज्यादा दूर नहीं जा सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284