ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी और उनकी बेटी की जान चली गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी चंद्रपाल (45), उनकी पत्नी राजश्री (40) और पुत्री अर्पिता (18) के रूप में हुई है। चंद्रपाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ ग्वालियर में इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा दिलाने आए थे।
जानकारी के मुताबिक, तीनों मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र की ओर गए थे। परीक्षा के बाद लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस के मौके पर पहुंचने तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
मृतक चंद्रपाल के रिश्तेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि चंद्रपाल उनके बहनोई थे और बेटी के भविष्य को लेकर परीक्षा दिलाने ग्वालियर आए थे, लेकिन यह यात्रा परिवार के लिए आखिरी साबित हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146363
Total views : 8161296