नंद्याल (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। टक्कर के बाद बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
नंद्याल के एसपी सुनील श्योरान के अनुसार, यह हादसा रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुआ। निजी बस का आगे का दाहिना टायर अचानक फट गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। अनियंत्रित बस रोड डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के तुरंत बाद बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने बस के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चार यात्रियों को मामूली फ्रैक्चर की चोटें आई हैं, जिन्हें नंद्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बस चालक, लॉरी चालक और लॉरी के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, कुरनूल से आरएफसीएल और एफसीएल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और आग लगने के कारणों की जांच की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग टक्कर के कारण लगी या किसी बैटरी संबंधी तकनीकी खराबी से। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146350
Total views : 8161283