गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। अकादमी को नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस (एनएससीएसटीआई) फ्रेमवर्क 2.0 के तहत सर्वोच्च श्रेणी की ‘सर्वोत्कृष्ट’ यानी 5-स्टार ग्रेडिंग प्रदान की गई है। यह किसी भी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान को मिलने वाली सबसे ऊंची मान्यता मानी जाती है।
केंद्रीय सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन और मान्यता क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) द्वारा की जाती है, जिसमें नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करता है। एनएबीईटी, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत एक वैधानिक निकाय है।
गौरतलब है कि सीबीआई अकादमी को वर्ष 2023 में ‘अति-उत्तम’ यानी 2-स्टार ग्रेडिंग मिली थी, और अब उसने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए सीधे 5-स्टार स्तर हासिल किया है। पुनः मान्यता प्रक्रिया के तहत सीबीसी और एनएबीईटी की संयुक्त टीम ने 8 और 9 जनवरी 2026 को सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद का दौरा किया और विस्तृत मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अकादमी की प्रशिक्षण व्यवस्था, संस्थागत प्रक्रियाओं और प्रशासनिक ढांचे का गहन आकलन किया। इस दौरान दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल प्रणालियों और प्रशिक्षण पद्धतियों को भी बारीकी से परखा गया।
यह मूल्यांकन एनएससीएसटीआई फ्रेमवर्क 2.0 के अंतर्गत किया गया, जिसमें 8 प्रमुख स्तंभों और 43 अलग-अलग मानकों को शामिल किया गया। इनमें प्रशिक्षण आवश्यकताओं का आकलन, पाठ्यक्रम की रूपरेखा, फैकल्टी विकास, संसाधनों की उपलब्धता, प्रशिक्षण लक्ष्यों की प्राप्ति, प्रशिक्षुओं के लिए सहायता प्रणाली, डिजिटल तकनीक का उपयोग, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संस्थागत सहयोग, संचालन और गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे।
सभी मानकों पर विस्तृत समीक्षा के बाद आकलन टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद, निर्धारित उच्चतम मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है। इसी आधार पर अकादमी को ‘सर्वोत्कृष्ट’ यानी 5-स्टार मान्यता प्रदान की गई। यह उपलब्धि सीबीआई अकादमी की निरंतर मेहनत, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, आधुनिक तरीकों को अपनाने और पेशेवर उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292