लखनऊ:समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सपा के राज्य मुख्याल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार जनपद स्तर पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा, जिसमें जनता से जुड़े वास्तविक और स्थानीय मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एसआईआर के जरिए चुनाव में धांधली करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में भारी अंतर है, जो सरकार की बेईमानी को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और जितने मंदिर इस कार्यकाल में तोड़े गए हैं, उतने किसी भी राजा के शासनकाल में नहीं टूटे।
सपा अध्यक्ष ने सरकार को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि यह सरकार जनता के अधिकारों को कुचल रही है। उन्होंने सांसदों से आह्वान किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना ही लक्ष्य है, जिसके लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में दिन-रात मेहनत करनी होगी, जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा होना होगा और सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के अन्यायपूर्ण शासन से प्रदेश को मुक्ति दिलाने और उत्तर प्रदेश में बढ़ती अराजकता को समाप्त करने के लिए सपा की सरकार बनना जरूरी है, ताकि जनता के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हो सकें। उन्होंने बताया कि सभी सांसदों और विधायकों को उनके-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।
उन्होंने सरकार पर हर वर्ग के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार अहंकार से भरी हुई है। शंकराचार्य और महारानी अहिल्याबाई होल्कर का अपमान किया गया है और काशी से महारानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम व कार्यों के निशान मिटाने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे धृतराष्ट्र बन गए हैं। प्रदेश में सब कुछ बर्बाद हो रहा है, सनातन संस्कृति और विरासत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन सरकार सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) वर्गों के अधिकार छीने जा रहे हैं और आरक्षण के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।
अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटने, बूथ मजबूत करने और संगठन को धार देने का आह्वान किया। अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को न्याय और सम्मान मिलेगा और पीडीए के माध्यम से राजनीतिक व सामाजिक न्याय स्थापित किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292