रायपुर: जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में आग लगने की घटना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस मामले में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच वर्षों के कथित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेसियों ने जानबूझकर DEO कार्यालय में आग लगाई है।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि यह कोई सामान्य आगजनी की घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आग लगाने के एंगल से कांग्रेस नेताओं की भूमिका की भी गहराई से जांच हो। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता खुद आगजनी कर अब भ्रष्टाचार को लेकर शोर मचा रहे हैं, ताकि उनके कार्यकाल में हुए घोटालों से जुड़े अहम दस्तावेज नष्ट हो सकें।
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र पर जांच के निर्देश दिए जाने के सवाल पर विधायक मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जांच के आदेश दिए जाने से कांग्रेस खेमे में बेचैनी है। उन्होंने ननकीराम कंवर को वरिष्ठ और ईमानदार नेता बताते हुए कहा कि वे लगातार भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहे हैं।
पुरंदर मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में डीएमएफ (DMF) घोटाला हुआ है, जिसकी शिकायत पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है और किसी भी स्तर पर हुए घोटालों की जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस बयान के बाद DEO कार्यालय अग्निकांड को लेकर सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है, वहीं मामले की जांच को लेकर प्रशासन पर भी दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146351
Total views : 8161284